अमरवाड़ा में वोटिंग का बैटल खत्म हो चुका है. अब एक ही सवाल सियासी फिजा में गूंज रहा है कि क्या छिंदवाड़ा की राह पर चलेगा अमरवाड़ा या फिर लीक पर चलते हुए जनता फिर से कांग्रेस की झोली में ये सीट डाल देगी. इन सबका जवाब 13 जुलाई को मिलेगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दावा किया कि 80 फीसदी बूथ जीतने की रणनीति अमरवाड़ा में कमल खिलाएगी. तो बीजेपी उम्मीदवार कमलेश शाह ने कहा कि विकास के साथ जाएगा अमरवाड़ा.