बुधनी विधानसभा. जिसे एमपी की सियासत में शिवराज सिंह चौहान का पर्याय कहा जाए. तो गलत नहीं होगा. सूबे में सबसे लंबे समय तक सीएम रहे शिवराज इसी सीट से चुनकर विधानसभा पहुंचे. बुदनी में कहा जाता है कि शिवराज का चुनाव उन्होंने नहीं. बल्कि जनता ने विरोधी खेमे से लड़ा पर अब उनके केंद्र में जाते ही उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज़ हो गई है. बीजेपी के अभेद किले को फतह करने कांग्रेस ने तैयारी भी शुरु कर दी है.
16 November 2024 Panchang: शनिवार को क्या है सूर्योदय-सूर्यास्त का समय, पढ़ें आज का पंचांग
16 November 2024 Panchang: कई बार लोग शुभ काम करने के पहले शुभ मुहूर्त का इंतजार करते हैं। अगर आप...