बुधनी विधानसभा. जिसे एमपी की सियासत में शिवराज सिंह चौहान का पर्याय कहा जाए. तो गलत नहीं होगा. सूबे में सबसे लंबे समय तक सीएम रहे शिवराज इसी सीट से चुनकर विधानसभा पहुंचे. बुदनी में कहा जाता है कि शिवराज का चुनाव उन्होंने नहीं. बल्कि जनता ने विरोधी खेमे से लड़ा पर अब उनके केंद्र में जाते ही उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज़ हो गई है. बीजेपी के अभेद किले को फतह करने कांग्रेस ने तैयारी भी शुरु कर दी है.
MP CABINET NEWS: MOHAN YADAV 24 को MAHESHWAR से MP को दे सकते हैं कई सौगात
मध्यप्रदेश सरकार की अगली कैबिनेट बैठक 24 जनवरी को महेश्वर में होगी...जिसमें राज्य के विकास के लिए कई अहम घोषणाएं...