छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले की आंच कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा तक पहुंच गई है…शनिवार सुबह ED की टीम ने लखमा के रायपुर के धरमपुरा स्थित घर पर छापा मारा…ED की टीम ने उनके करीबी माने जाने वाले सुशील ओझा के घर पर भी रेड डाली…इसके साथ ही लखमा के कई करीबियों के घर छापे की कार्रवाई हुई…