Aaj Ka Mudda: एमपी में शिव'राज', विकास से खिलेगा 'कमल'

Aaj Ka Mudda: मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से 18 साल के विकास पर...

Aaj Ka Mudda: एमपी में शिव'राज', विकास से खिलेगा 'कमल'

Aaj Ka Mudda: मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से 18 साल के विकास पर सवाल उठाए थे. अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने  कमलनाथ के उस सवाल का जवाब दिया है.

मध्यप्रदेश में विकास पर एक बार फिर वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. पीसीसी चीफ कमलनाथ के सवालों का जवाब देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ आज कल मुझसे 18 साल का हिसाब मांगते फिर रहे हैं. चलो आज हिसाब दे ही देता हूं. करीब 4 मिनट के अपने बयान में सीएम शिवराज ने प्रदेश की आर्थिक और सामाजिक तानेबाने का पूरा हिसाब सामने रख दिया.

विकास का पूरा हिसाब दिया सीएम शिवराज सिंह ने

2023 में 1,40,000 पर कैपिटा इनकम के अलावा मल्टी डाइमेंशनल पोवर्टी में करीब 16 % गिरावट आई है और 6 सालो में 1 करोड़ 36 लाख लोग बहुआयामी गरीबी से मुक्त हुए. इसके अलावा मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से स्वस्थ और शिक्षित प्रदेश बना, महिलाओं को सशक्त, सुशासन में भी अव्वल हुआ.

44 हजार किलोमीटर से बढ़कर 4 लाख 10 हजार किमी सड़कें और कृषि, बिजली प्रोडक्शन, धार्मिक स्थलों के विकास से प्रदेश को नई पहचान मिली. सीएम शिवराज ने अपने कार्यकाल का हिसाब दिया. 15 महीने की कमलनाथ सरकार और 2003 से पहले दिग्विजय सरकार से जवाब भी मांग लिया. जिसपर कांग्रेस ने अपनी उपलब्धियां गिनाने में देर नहीं की.

2023 में सत्ता की चाबी किसको मिलेगी

जाहिर है साल चुनावी है. विकास की सियासत और सियासत में विकास का आना लाजिमी है. लेकिन जनता के सामने भी सवाल है कि किसके विकास के मॉडल पर वो भरोसा जताएगी और किसे 2023 में सत्ता की चाबी थमाएगी.

अब अपना हिसाब दें, हिसाब मांगने वाले

सीएम ने कहा कि साल 2003 में सिर्फ 5 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन अब 2023 में यह संख्या 30 तक पहुंच चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले स्कूल जर्जर थे, अब शानदार सीएम राइज स्कूल बन रहे हैं. 18 साल का हिसाब मांगने वाले सुन लें, हमने 18 साल में मध्य प्रदेश बदला है. अब कांग्रेस को जवाब देना होगा.

ये भी पढ़ें: 

Dhaba Style Paneer Recipe: ढाबा स्टाइल पनीर घर पर बनाने की सबसे आसान तरीका

5 फेमस क्रिकेटर्स जो इंदौर से हैं, जानें इन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में

Chandrayaan 3: चांद की सतह के और नजदीक आया चंद्रयान-3, पढ़े विस्तार से

Name Change: बदला जाएगा देश के इस राज्य का नाम, विधानसभा में पारित हुआ प्रस्ताव

MP News: चर्चित लोगों के साथ फर्जी फोटो ऑनलाइन पोस्ट करने वाला आरोपा गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article