Aaj Ka Mudda: एमपी में तेज हुआ दंगल, 23 में दिखेगा दिल्ली का पूरा दखल

Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश में दिल्ली के दखल से सियासत तेज होती जा रही है. कांग्रेस में स्क्रिनिंग कमेटी की घोषणा के बाद राजनीति गरमाने लगी है.

Aaj Ka Mudda: एमपी में तेज हुआ दंगल, 23 में दिखेगा दिल्ली का पूरा दखल

Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश में दिल्ली के दखल से सियासत तेज होती जा रही है. कांग्रेस में स्क्रिनिंग कमेटी की घोषणा के बाद राजनीति गरमाने लगी है. कमलनाथ को सर्वेसर्वा बताने को लेकर बीजेपी निशाना साध रही है. कांग्रेस भी आईना दिखाने में पीछे नहीं है.

दिल्ली का 'दखल' !

मध्यप्रदेश में इन दिनों मुद्दा लपकने की सियासत तेज है. चाहे बात पुराने बयानों की हो या फिर कोई नई चुनावी टीम की. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे को घेरने का मौका नहीं छोड़ रहे. पहले बीजेपी ने कांतिलाल भूरिया को चुनावी कैंपेन का चेयरमैन बनाने पर घेरा.

बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज

अब कांग्रेस स्क्रिनिंग कमेटी की घोषणा हुई, तो उसपर भी राजनीति शुरू हो गई. दरअसल राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले जितेंद्र सिंह को एमपी चुनाव में स्क्रिनिंग कमेटी का चीफ बनाया गया. जिसको लेकर बीजेपी का कहना है कि कमलनाथ सिर्फ कहने के सर्वेसर्वा हैं.

जाहिर है एमपी में पकड़ बनाए रखने के लिए राहुल गांधी खुद मैदानी जमावट में लगे हैं. पहले सीनियर ऑब्जर्वर के रूप में रणदीप सुरजेवाला को जिम्मेदारी मिली और अब जितेंद्र सिंह के रूप में राहुल के एक और करीबी का एमपी चुनाव में दाखिल होना. यही बता रहा है कि कांग्रेस हाईकमान किसी भी कीमत पर एमपी से पकड़ ढीली नहीं करना चाहता.

23 में दिखेगा दिल्ली का पूरा दखल

इससे पहले मोदी और शाह के करीबी भूपेंद्र सिंह और अश्र्विनी वैष्णव भी एमपी प्रभारी के रूप में मोर्चा संभाल चुके हैं. इधर बीजेपी के तंज पर कांग्रेस पलटवार करने में भी पीछे नहीं है. पहले कमलनाथ ने बीजेपी के डबल इंजन को जनता पर डबल अटैक बताया. कांग्रेस बीजेपी को अपना घर देखने की सलाह दे रही है.

कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साध रही है. बीजेपी कांग्रेस के पुराने घाव गुटबाजी पर अटैक कर रही है. अब देखना होगा कि किसकी रणनीति किस पर भारी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें:

Career Tips: अगर नौकरी को बनाना चाहते हैं आसान तो जान लें, ये 6 टिप्स

IND vs WI 1st T20: भारत-वेस्टइंडीज़ का पहला टी20 मैच आज, जानें कैसे देखें लाइव?

Billi Ka Rasta Katna: इस समय बिल्ली का काटना होता है शुभ! जानें क्या हैं मान्यताएं

चाणक्य की इन 4 बातों का रखें ख़ास ध्यान, कठिन रास्ता भी हो जाएंगी आसान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article