Aaj Ka Mudda: मध्य प्रदेश में 'सनातनी' की सियासत, सनातन का जिक्र कर पीएम ने 2023 और 24 का सेट किया नैरेटिव?

Aaj Ka Mudda: मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना पहुंचे पीएम मोदी ने पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।

Aaj Ka Mudda: मध्य प्रदेश में 'सनातनी' की  सियासत, सनातन का जिक्र कर पीएम ने 2023 और 24 का सेट किया नैरेटिव?

Aaj Ka Mudda: मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना पहुंचे पीएम मोदी ने पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। साथ ही 1800 करोड़ रुपए के इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का वर्चुअल शिलान्यास किया। करीब 3 किलोमीटर के रास्ते में पीएम ने लोगों का अभिवादन किया और साथ ही इंडिया महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

बीना में पीएम मोदी का वार

सनातन को लेकर पीएम मोदी जमकर हमलावर होते नजर आए। मध्यप्रदेश में भी बीजेपी इंडिया महागठबंधन को आड़े हाथों ले रही है। पीएम मोदी और एमपी बीजेपी के दिग्गजों के बयान उस वक्त सामने आ रहे हैं। जब विपक्षी महागठबंधन की पहली रैली भोपाल में कराए जाने की तैयारी है।

हिंदी भाषी राज्यों के लिए नैरेटिव सेट करेंगी विपक्ष

2023 और 24 चुनाव के मद्देनजर अक्टूबर में विपक्ष पहली रैली करेगा। जिसके जरिए हिंदी भाषी राज्यों के लिए नैरेटिव सेट करने की कोशिश होगी। बीजेपी भी पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रही है। पीएम मोदी और बीजेपी महागठबंधन पर हमलावर है। कांग्रेस भी चुप नहीं है। पीएम के बयान पर नेता प्रतिपक्ष का पलटवार सामने आया। जिसमें वो महंगाई और बेरोजगारी पर जनता के जवाब देने की बात कह रहे हैं।

स्टालिन के बयान पर सियासत गरम

कुल मिलाकर तमिलनाडू के मंत्री स्टालिन के बयान से उठा विवाद विपक्षी गठबंधन के गले की फांस बनता दिख रहा है क्योंकि ना तो इसका समर्थन हुआ और ना खुलकर विरोध लेकिन सनातन से लेकर सियासत तक इस पर बयानों का बाजार गर्म है। अब देखना होगा कि चुनाव तक ये मुद्दा क्या रंग लेता है।

बंसल न्यूज के सवाल:

सवाल 1 - सनातन का जिक्र कर पीएम 2023 और 24 का नैरेटिव सेट कर रहे हैं?
सवाल 2- क्या सनातन पर बीजेपी और मुखर होती नजर आएगी ?
सवाल 3 - सनातन के मुद्दे की कांग्रेस के पास क्या काट है ?

देखें वीडियो:

ये भी पढ़ें: 

Signs of a Fake Friend: कैसे करें फेक फ्रेंड की पहचान, ये 5 बातें आएगी आपके बहुत काम

MP News: बीना में बोले पीएम मोदी- पेट्रो केमिकल प्रोजेक्ट आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगा

Bihar News: मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, बागमती नदी में 33 बच्चों को ले जा रही नाव पलटी, 16 बच्चे लापता

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों के लिए नेक गार्ड किया अनिवार्य

Prem Ganapathy: कभी बेकरी पर धोये बर्तन, ठेले पर बेचे डोसे, आज देश-विदेश में हैं रेस्टोरेंट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article