Aaj Ka Mudda: शराब पर बहकती सियासत, कांग्रेस पर हमलावर हुई बीजेपी

Aaj Ka Mudda: “अभी समय ठीक नहीं है शराबबंदी लागू करने के लिए”, छत्तीसगढ़ में शराबबंदी के मुद्दे पर सियासत बहकती नजर आ रही है।

Aaj Ka Mudda: शराब पर बहकती सियासत, कांग्रेस पर हमलावर हुई बीजेपी

Aaj Ka Mudda: “अभी समय ठीक नहीं है शराबबंदी लागू करने के लिए”, छत्तीसगढ़ में शराबबंदी के मुद्दे पर सियासत बहकती नजर आ रही है। कुमारी शैलजा ने चुनाव से पहले कहा कि शराबबंदी के लिए समय ठीक नहीं, तो बीजेपी जनता को गुमराह करने का आरोप लगा रही है।

प्रदेश प्रभारी शैलजा का बड़ा बयान

कुमारी शैलजा ने कहा, “हम चाहते थे शराबबंदी हो, लेकिन जब लोगों से इसके बारे में बात-चीत की और ग्राउन्ड वर्क किया तब ऐसा लगा कि शराबबंदी लागू करने के लिए समय ठीक नहीं है।” कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का ये बयान चुनावी साल में छत्तीसगढ़ की सियासी तपिश को और बढ़ा गया।

शराबबंदी बीते चुनाव के उन वादों में शुमार था, जिसने 15 साल की रमन सरकार को हटाने और कांग्रेस की सत्ता में लाने में खास रोल निभाया था। कांग्रेस ने कुछ आदिवासी इलाकों को छोड़कर पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन अब ऐसा क्या हो गया कि कांग्रेस इसे सिरे से नकार रही है।

कांग्रेस पर हमलावर हुई बीजेपी

कुमारी शैलजा से पहले सीएम भूपेश भी ये कह चुके हैं कि वो नशाबंदी चाहते हैं, लेकिन लोगों की जान की कीमत पर नहीं। हालांकि बीजेपी इस मुद्दे पर फ्रंटफुट पर आ चुकी है।

पहले पूर्व सीएम रमन सिंह इसे घोषणा पत्र में शामिल करने का इशारा कर चुके हैं, तो वहीं नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, कांग्रेस से आए इस बयान पर हमलावर हो गए। चंदेल ने ना सिर्फ शराबबंदी पर कांग्रेस को घेरा, बल्कि कथित शराब घोटाले और जनता को गुमराह करने के भी आरोप लगाए।

कुमारी शैलजा के शराब बंद न करने के बयान पर नारायण चंदेल, नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “किस समय का ये इंतज़ार कर रहे हैं। आपने झूठा वादा प्रदेश की जनता से क्यों किया।

आज नकली, अवैध शराब से लोगों की निरंतर मौत हो रही है। नकली शराब का कारोबार चल रहा है, सत्तापक्ष के लोग उसमें शामिल हैं, शैलजा जी इस पर कुछ नहीं कहतीं।”

घोषणा पत्र में शामिल होगा मुद्दाया चुनावी वादा बनकर रह जाएगा ?

बीजेपी के हमलों से इधर कांग्रेस में भी शराबबंदी को लेकर एक सुर नहीं हैं। डिप्टी सीएम सिंहदेव कह चुके हैं कि हम जनता से किए वादे पूरे नहीं कर पाए। वहीं आदिवासी नेता कवासी लकमा शराबबंदी को लेकर अलग सुर में नजर आते हैं।

तो इस पर सबसे बड़ा सवाल यही कि क्या जनता से जुड़े इस सबसे मुद्दे पर चुनावी साल में सिर्फ राजनीति ही गरमाएगी, और क्या चुनाव दर चुनाव इस मुद्दे को भुनाकर फिर छोड़ दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: 

Aaj Ka Mudda: इनकी सौगात उनका दावा, किसके दावे दिखाएंगे असर, किसके वादों पर लगेगी मुहर?

Amit Shah: आज रात 9 बजे रायपुर पहुचेंगे अमित शाह, कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी

Meri Mati Mera Desh: ‘अमृत कलश यात्रा’ का शुभारंभ, हर क्षेत्र में प्रगति करेगा भारत-शाह

Global India AI 2023: भारत अक्टूबर में पहले ‘ग्लोबल इंडिया एआई 2023’ सम्मेलन की मेजबानी करेगा

Surya Mission Aditya L1: 2 सितंबर को सूरज पर फतेह करने निकलेगा ‘आदित्य एल1, साथ ले जा रहा है इसरो का ये औजार

cg elections 2o23, elections 2023, selja kumari, narayan chandel, raman singh, bjp, inc, congress 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article