सुना आपने क्या कहा छिंदवाड़ा के बीजेपी जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कुछ ऐसी ही कहानी लंबे वक्त तक कांग्रेस के अंदरखाने भी सुनाई जाती थीं. लोग बातों बातों में छिंदवाड़ा को केंद्र शासित भी कहते थे. लेकिन छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में नकुलनाथ की करारी हार के बाद हालात बदलते नज़र आ रहे हैं. अमरवाड़ा उपचुनाव से अभी तक कमलनाथ ने दूरी बना रखी है तो पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने तीन दिन के लिए डेरा डाल लिया है. कमलनाथ की गैर मौजूदगी में जीतू पटवारी पूरी तरह से सक्रिय हैं. उपचुनाव की अग्निपरीक्षा पास करने के लिए पटवारी हर जतन कर रहे हैं. कमलनाथ के गढ़ में उनकी तारीफ के सहारे अपने पांव जमाने की पटवारी की कोशिश जारी है.
MP NEWS : खत्म होगी MP Congress की गुटबाजी? PCC चीफ Jitu Patwari ने तैयार किया प्लान, ऐसे मजबूत करेंगे संगठन!
खत्म होगी MP Congress की गुटबाजी? PCC चीफ Jitu Patwari ने तैयार किया प्लान, ऐसे मजबूत करेंगे संगठन! मध्यप्रदेश कांग्रेस...