लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का ये बयान महज शब्द नहीं था…बल्कि एक बड़ा सियासी संकेत था…क्योंकि उसी मंच पर कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद थे…जिनमें कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अजय सिंह राहुल, गोविंद सिंह, सज्जन वर्मा, अरुण यादव और कांति लाल भूरिया, राजमणि पटेल, मीनाक्षी नटराजन जैसे वरिष्ठ चेहरे…बयान के बाद सवाल उठने लगे कि क्या राहुल गांधी पार्टी के अंदर किसी खास गुट की ओर इशारा कर रहे थे…क्योंकि राहुल ने इससे पहले ये भी कहा था कि कुछ नेता पार्टी के भीतर रहकर बीजेपी के लिए काम करते हैं…तो बीजेपी में जा चुके कई नेताओं के समर्थक आज भी संगठन में पदों पर बैठे हैं..