मध्यप्रदेश की सियासत में आदिवासी कार्ड फिर से सुर्खियों में है…छिंदवाड़ा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बड़ा बयान देकर नया बवाल खड़ा कर दिया है…नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंच से कहा…‘गर्व से कहो हम आदिवासी हैं… हिंदू नहीं…सिंघार ने कहा कि आदिवासी समाज को अपनी मूल पहचान पर गर्व करना चाहिए… उनकी समृद्ध परंपराएं और इतिहास आज भी जीवंत हैं…उन्होंने रामायण का उदाहरण देते हुए कहा कि शबरी भी आदिवासी थीं, जिन्होंने भगवान राम को जूठे बेर खिलाए थे…