मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पद संभालते ही अपना विजन साफ कर दिया था…हेमंत अब उसी लाइन को आगे बढ़ा रहे हैं…नए अध्यक्ष के विजन और काम करने के तरीके से साफ संदेश है कि अब बीजेपी दलबदलुओं को बड़े पदों पर नियुक्त करने से परहेज करती नजर आएगी…बीजेपी अभी 20 से ज्यादा प्रदेशों में अध्यक्ष बना चुकी है…वहीं यूपी, दिल्ली समेत 7 प्रमुख राज्यों को नए अध्यक्षों का इंतजार है…हेमंत खंडेलवाल समेत अभी तक जो भी अध्यक्ष बनाए गए हैं वो RSS की परंपरा में तो दीक्षिक हैं ही पार्टी निष्ठ भी हैं…इससे साफ है कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चय़न में भी इसी लाइन पर आगे बढ़ेगी…