आज का मुद्दा: राहुल लड़ेंगे 'लड़ाई', कांग्रेस का जोश 'हाई', भोपाल से कांग्रेस फूंकेगी बदलाव का बिगुल

आज का मुद्दा: राहुल लड़ेंगे 'लड़ाई', कांग्रेस का जोश 'हाई', भोपाल से कांग्रेस फूंकेगी बदलाव का बिगुल

मध्यप्रदेश की सियासत में नई हलचल है...जून में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भोपाल में कांग्रेस की बड़ी रैली में शामिल होंगे...कांग्रेस इसे एक आंदोलन की शुरुआत मान रही है...जातीय जनगणना को लेकर होने जा रही इस सभा को कांग्रेस सिर्फ सामाजिक न्याय का मुद्दा नहीं, बल्कि संगठन को नई ऊर्जा देने वाला मोमेंट भी मान रही है...पार्टी के दिग्गज नेता इसे एमपी में नई उम्मीद और संजीवनी की तरह देख रहे हैं...कांग्रेस का कहना है कि एमपी में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग का लगातार राजनीतिक और सामाजिक शोषण हुआ है...अब भोपाल से इसकी खिलाफत शुरू होगी...संगठन इसे एक जनांदोलन का रूप देने की रणनीति बना रहा है...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article