मध्यप्रदेश में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर चुनावी प्रक्रिया चल रही है…लेकिन इस प्रक्रिया में अब परिवारवाद के आरोपों ने तूल पकड़ लिया है…हाई परफॉर्मर लिस्ट में शामिल कुछ नामों को लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक विरोध के सुर तेज हो गए हैं…विवाद की जड़ हैं पूर्व मंत्री और कमलनाथ समर्थक लखन घनघोरिया के बेटे यश घनघोरिया…जिनका नाम यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के सबसे मजबूत दावेदारों में शामिल है…आरोप है कि यश का नाम उनके काम से ज़्यादा, उनके परिवारिक रसूख की वजह से लिस्ट में है…