शुक्रवार को मध्यप्रदेश बीजेपी ऑफिस में सेवा पखवाड़े को लेकर कार्यशाला हुई…इसमें सभी संभागों से जिलाध्यक्ष और जिम्मेदार पदाधिकारी मौजूद रहे…कार्यशाला में पीएम मोदी के कामों को जनता तक पहुंचाने की रणनीति बनी…इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं को विपक्ष से सावधान रहने की नसीहत दी…सीएम ने विपक्ष की तुलना रावण से करते हुए कहा कि जैसे रावण ने साधु का भेष धारण कर सीता माता का अपहरण किया था…वैसे ही विपक्ष भी रूप बदलकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है…इतना ही नहीं मुख्यमंत्री विपक्ष पर राम के नाम पर दंगे कराने का भी आरोप लगाया..