मध्यप्रदेश में बीजेपी विधायकों के खराब व्यवहार की लगातार आ रही शिकायतों के बाद प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने फिर हिदायत दी है…भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनते के साथ ही हेमंत खंडेलवाल ने साफ कहा था कि पार्टी लाइन से इधर उधर चलोगे तो मुश्किल में पढ़ोगे…लेकिन इस बात को नेताओं ने शायद गंभीरता से नहीं लिया…उसके बाद अलग अलग मामलों में इंदौर विधायक गोलू शुक्ला, सेवड़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल, पूर्व विधायक के पी त्रिपाठी…और ताजा मामले में भिंड विधायक नरेंद्र कुशवाह को तलब करना पड़ा. पार्टी अध्यक्ष ने फिर समझाइश दी है कि ऐसी चूक न करें जिससे किसी को तकलीफ हो..साथ ही कहा कि ऐसा व्यवहार न करें…जिससे पार्टी की छवि खराब हो..