आपातकाल को लेकर ये बात किसी गैरकांग्रेसी ने नहीं बल्कि कांग्रेस के ही नेता ने कही है …और वो भी ऐसे वैसे ने नहीं …वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कही है …जी हां पिछले कई दिनों से शशि थरूर के बयान और गतिविधियां कांग्रेस को असहज कर रहे हैं .. वो कई बार पीएम मोदी की भी तारीफ कर चुके हैं …शशि थरूर अकेले नहीं हैं…मध्यप्रदेश की ही बात करें तो लक्ष्मण सिंह भी लगातार राहुल गांधी और कांग्रेस को नसीहतें देते रहे और आखिर उन्हें कांग्रेस से बाहर होना पड़ा और अब वो नई पार्टी बनाने जा रहे हैं …पिछले कुछ सालों में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं का कांग्रेस छोड़ने का लगभग यही प्रसोस रहा है …और अब तो कई बार ये भी लगता है कि कांग्रेस भी यही चाहती है … हालांकि इन नेताओं का कांग्रेस छोड़ना पार्टी के लिए कितना फायदेमंद और कितना नुकसान दायक होता है ..इस पर पार्टियों की अलग अलग राय है