मध्यप्रदेश की सियासत में वो एतिहासिक दिन…जब करीब 18 साल के बाद बीजेपी सरकार का चेहरा बदला.बीजेपी ने चौथी पीढ़ी के मोहन यादव को सरकार की कमान सौंप दी.मोहन के मुखिया बनने के बाद प्रदेश में कई नवाचार हुए.मोहन के एक्शन ने सियासत में उनको अलग पहचान दिलाई.मोदी की राह पर चलते हुए उन्होंने स्पीड और एक्योरेसी के साथ नए मध्यप्रदेश की आधारशिला रखी.बीजेपी में बड़ी आसानी से पीढ़ी परिवर्तन हो गयातो विधानसभा में करारी हार के बाद कांग्रेस में भी पीढ़ी परिवर्तन हो गया
छत्तीसगढ़ में तीन दिन शीतलहर: बलरामपुर में रात का पारा 2.4 डिग्री आया, 3 दिनों के बाद हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत
छत्तीसगढ़ में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश में सबसे ठंडा सरगुजा संभाग का बलरामपुर रहा। जहां...