महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध…बलात्कार की हो रही घटनाएं…महिलाओं-बच्चियों से छेड़खानी…ये सब सभ्य समाज के माथे पर कलंक के टीके जैसे हैं…जिसको साफ करने की जिम्मेदारी मुख्य रूप से समाज की है…पुलिस और प्रशासन भी इसके अहम पिलर हैं…तो संत समाज भी इसमें भागीदार हो सकता है क्योंकि उसका काम समाज को दिशा देना है…लेकिन क्या ऐसा हो रहा है…जवाब आप जानते हैं…इस बीच खबर है कि मध्यप्रदेश में फिर से मजनू अभियान चलेगा…जी हां महिला सुरक्षा को लेकर DGP कैलाश मकवाना ने सख्त निर्देश दिए हैं…ऑपरेशन मजनू को लेकर प्रदेश में सियासत भी परवान चढ़ रही है…