कांग्रेस भले ही संगठन में अनुशासन की नई गाइडलाइन लागू करने की बात कर रही हो…लेकिन ग्वालियर में हुई संविधान बचाओ रैली में सारी कोशिशें धरी की धरी रह गईं…मंच पर इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि खुद वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को हाथ जोड़कर अपील करनी पड़ी…कई कार्यकर्ता और छोटे नेता भी मंच पर चढ़ आए…न प्रोटोकॉल का ध्यान, न सीनियर-जूनियर का फर्क…जिससे मंच अनुशासन की जगह अराजकता का प्रतीक बनता दिखा…