/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/s9vjJbQs-aaj-ka-mudda-mp.webp)
मध्यप्रदेश की डॉक्टर मोहन सरकार ग्लोबल के साथ साथ रीजन पर भी फोकस कर रही है....सरकार बनने के बाद से ये चौथी केबिनेट होगी जो राजधानी से बाहर होने जा रही है...जिसमें से मालवा में ये दूसरी कैबिनेट होगी ...मोहन सरकार ने रीजनल कॉन्क्लेव कर पूरे प्रदेश के विकास पर खासकर रोजगार के अवसर कैसे बढ़ें इस पर काम किया है...अब इसी लाइन पर आगे बढ़ते हुए देवी अहिल्याबाई की नगरी इंदौर के राजबाड़ा से बड़ा मैसेज देने की तैयारी है ....कैबिनेट में मेट्रोपॉलिटिन के लिए रीजन एक्ट रखने जा रही है ...मतलब रीजनल डेवलपमेंट के जरिए ...विकास को नई रफ्तार देने की पहल....इसके साथ ही देवी अहिल्याबाई को सामने रखकर महिलाओं को और कैसे सशक्त किया जाए ये भी कैबिनेट में नजर आएगा...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us