मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को मांडू बुलाया है… 21 और 22 जुलाई को यहां दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होने जा रहा है…इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी वर्चुअली शामिल होंगे…वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन और सुप्रिया श्रीनेत मांडू में मौजूद रहेंगे…प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी इस पूरे शिविर का नेतृत्व करेंगे…मांडू में कांग्रेस का मिशन 28 लांच होगा…नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि ये सिर्फ प्रशिक्षण नहीं… मंथन है, चिंतन है, रणनीति है… हम उन मुद्दों पर बात करेंगे जिनसे बीजेपी भागती है…