कमलनाथ का गढ़ छिंदवाड़ा एक बार फिर से सियासी अखाड़ा बन गया है…जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया…दरअसल कमलनाथ को लेकर सांसद बंटी साहू के बयान के बाद राजनीति गरमाई हुई है…बंटी साहू ने कमलनाथ के पुलिस वाले बयान पर कहा था कि अगर पुलिस ने धुलाई चालू कर दी तब कहां जाएंगे…इससे पहले कमलनाथ ने हर्रई की एक सभा में TI को नसीहत देते हुए कहा था कि कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी, हमारा समय भी आएगा…