आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स … जीहां फ्यूचर भी और फोर्स भी बीजेपी किस माइंड सेट के साथ काम करती है … भोपाल में हुई इस वर्कशॉप से समझा जा सकता है …जिसमें गैर राजनीतिक बैकग्राउंड से आने वाले प्रोफेशनल्स को बीजेपी की विचारधारा और रीति नीति से परिचित कराया गया … इन प्रोफेशनल्स में इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, सोशल वर्कर, स्टार्टअप, युवा उद्यमी, पत्रकार, एक्स आर्मी मैन, आईआईटीयन, महिला उद्यमी सहित अलग-अलग फील्ड के प्रोफेशनल्स शामिल हैं ..जिन्हें बीजेपी से जोड़ा गया है और इसकी शुरूआत एमपी से हुई है