मोरों के लिए पहचाना जाने वाले मुरैना में सियासत भी पंख खोलकर अपने रंग दिखाती रही है. जाति का जाल मुरैना के सियासी इतिहास का स्याह सच है. यहां अभी भी चुनाव मेंं जातिगत समीकरण सबसे बड़ा फैक्टर होता है. 24 के चुनाव में बीजेपी ने दिमनी से पूर्व विधायक और नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी शिव मंगल सिंह तोमर को उम्मीदवार बनाया. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार पर भरोसा जताया. तो बहुजन समाज पार्टी ने रमेश गर्ग को टिकट दिया.