मध्यप्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल का कलमा बोलने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया के साथ ही सियासी गलियारों में जेर-ऐ-बहस है…कलमा पढ़ने के पहले मंत्री टेटवाल ने अजान के लिए अपना भाषण रोक दिया…अजान के बाद मंत्री ने कलमा पढ़ते हुए कहा…सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए…मंत्री के कलमा पढ़ने पर हिंदू संगठन उनके विरोध में उतर आए और माफी मांगने की मांग की…