भोपाल। कांग्रेस किसी भी कीमत पर देश के हिंदूओं को बांटकर भारत को तबाह कर देना चाहती है। तो क्या सबसे बड़ी आबादी वाले हिंदूओं अब आगे बढ़कर अपने सारे हक ले लें क्या? -नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
सियासत में फिर छिड़ी जाति की जंग
प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान से जाहिर है कि फिलहाल कांग्रेस किसी काट को बीजेपी के खिलाफ आजमा नहीं पाएगी। बीजेपी के महिला आरक्षण की काट कांग्रेस ओबीसी फैक्टर को मान रही थी। कई मंचों पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जातिगत जनगणना और ओबीसी का मुद्दा उछाल चुके हैं। राहुल कह चुके हैं कि कांग्रेस सरकार में आते ही जातिगत जनगणना कराएगी। मध्यप्रदेश के शाजापुर में भी राहुल यही कहते नजर आए थे।
देश का सबसे बड़ा मुद्दा कास्ट सेंसेक्स: राहुल गांधी
वो समय आ गया है कि हमें हिनदुस्तान का एक्सरे करना है भाई और बहनों देश के सामने एक ही मुद्दा है। कास्ट सेंसेक्स ओबीसी कितने हैं, और उनकी भागीदारी कितनी होनी चाहिए। ये हिनदुस्तान के सामने सबसे बड़ा सवाल है और कांग्रेस पार्टी की हिनदुस्तान में सरकार बनते ही पहला काम हम ये करके दिखाएंगें।- राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद
एमपी में ओबीसी की आबादी 50 प्रतिशत से ज्यादा
जाहिर है कि एमपी में ओबीसी की आबादी 50 प्रतिशत से ज्यादा है। ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, विंध्य और मध्य एमपी के क्षेत्रों में 51 फीसदी से ज्यादा ओबीसी आबादी है। वहीं 100 से ज्यादा सीटों पर ओबीसी फैक्टर अहम भूमिका निभाता है।
ओबीसी वोटर पर पार्टियों की नजर
चुनावी साल में मध्यप्रदेश के लिहाज से दोनों दिग्गजों के बयान बेहद अहम है। खासकर तब। जब चुनाव को सिर्फ दो महीने बाकी हैं। हालांकि राहुल के बार-बार ओबीसी का मुद्दा उछालने के बावजूद। मध्यप्रदेश कांग्रेस इसको लेकर मुखर नहीं है। इसके पीछे कमलनाथ को सीएम प्रोजेक्ट करना सबसे बड़ी वजह मानी जा सकती है।
अंदरूनी कलह भी बनेगा मुद्दा ?
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अंदरूनी कलह से भी बचना चाहेगी, क्योंकि कहीं ना कहीं ये विषय कांग्रेस के ओबीसी नेताओं से जोड़कर देखा जा सकता है। इधर बीजेपी तीन ओबीसी मुख्यमंत्रियों का टैग लेकर। कांग्रेस को टारगेट कर रही है।
कांग्रेस ने कितने ओबीसी मुख्यमंत्री बनाए
जरा बताओं आप कि मप्र में किस ओबीसी के अधीन है, उसके निर्णय से चलती है। अरे यहां तो सेठ कमलनाथ और राजा दिग्यविजय सिंह के कब्जे में पूरी कांग्रेस है। जरा पूछे अपने ओबीसी नेता से और जरा ये तो बताओं अपने मप्र में आज तक की सरकार में कितने ओबीसी मुख्यमंत्री बनाएं गए हैं। या विपक्ष में नेता प्रतिपक्ष से ओबीसी बनाए।- रजनीश अग्रवाल, प्रदेश मंत्री, बीजेपी
जनगणना के जरिए जाति का तड़का
कांग्रेस ओबीसी और जातिगत जनगणना के जरिए जाति का तड़का लगा रही है। तो बीजेपी 3 ओबीसी मुख्यमंत्री और आधी आबादी के लिए आरक्षण का टैग कहीं न कहीं कांग्रेस पर भारी पड़ रहा है । अब देखना होगा कि ओबीसी आबादी एमपी में किसके लिए समीकरण बनाती है और किसके लिए बिगाड़ती है।
ये भी पढ़ें:
Viral Video: जयपुर में एक आदमी ने मनी हाइस्ट सीरीज वाले कपड़े पहन कर उड़ाये पैसे, देखें वीडियो
MP Weather Update: 5 अक्टूबर से मध्यप्रदेश में बदलेगा मौसम, इस दिन से गुलाबी ठंड देगी दस्तक
Chanakya Niti: इन लोगों के काम में कभी न दें दखल, वरना नहीं बचेगी सुख के लिए जगह
भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, पीएम मोदी, राहुल गांधी, मप्र चुनाव 2023, जातिगत जनगणना, Bhopal News, MP News, PM Modi, Rahul Gandhi, MP Election 2023, Caste Census,