CG Aaj Ka Mudda: जीत का 'लक्ष्मी' 'वंदन', छत्तीसगढ़ में घोषणाओं की आतिशबाजी

CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में चुनाव और दीपावली एक साथ आने का असर साफ दिख रहा है। त्योहार पर भी नेता प्रचार में जुटे हैं।

CG Aaj Ka Mudda: जीत का 'लक्ष्मी' 'वंदन', छत्तीसगढ़ में घोषणाओं की आतिशबाजी

CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में चुनाव और दीपावली एक साथ आने का असर साफ दिख रहा है। त्योहार पर भी नेता प्रचार में जुटे हैं। एक दूसरे पर बयानों के बम फेंके जा रहे हैं। जनता को घोषणाओं का जखीरा भी दिखाया जा रहा है।

जीत का 'लक्ष्मी वंदन'

दीपावली के मौके पर मुखिया भूपेश का एलान किसी दिवाली धमाके से कम नहीं है। महिला वोटर्स को साधने के इरादे से कांग्रेस ने गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा की। जिससे एक बार फिर नहले पर दहला की राजनीति तेज होती नजर आई।

CG में घोषणाओं की आतिशबाजी

हर वर्ग को साधने के लिए दोनों दल बढ़-चढ़कर और एक से बढ़कर एक घोषणाएं कर रहे हैं। ताकि जनता को लुभाने में कोई कोर कसर ना रह जाए। कांग्रेस की इस घोषणा ने आधी आबादी को साधा तो साथ ही बीजेपी की महतारी वंदन योजना की काट भी निकाली। हालांकि बीजेपी इसे कट कॉपी पेस्ट बताकर तंज कस रही है।

प्रदेश की महिला वोटर्स कितनी अहम हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों ही दलों ने महिला वोटर्स के लिए दिल खोलकर घोषणाएं की हैं।

आधी आबादी से जीत की रणनीति

प्रदेश की 1 करोड़ 2 लाख 39 हजार 410 महिला मतदाता के लिए कांग्रेस ने सभी आय वर्ग को गैस सिलेंडर में ₹500 सब्सिडी, स्व सहायता समूह का कर्ज माफ और गृह लक्ष्मी योजना के तहत ₹15,000 सालाना देने का एलान किया।

इधर बीजेपी ने बीपीएल परिवार को ₹500 में गैस सिलेंडर और महतारी वंदन योजना के तहत हर विवाहित महिलाओं को ₹12000 सालाना देने का वादा किया।

चुनाव में नहले पर दहला की राजनीति!

चुनावी लड़ाई में बीजेपी और कांग्रेस में बयानों के बारूद सियासत सुलगा रहे हैं।वादों की भी जोरदार आतिशबाजी हो रही है। किसकी आतिशबाजी को जनता पसंद करती है, इसके लिए 3 दिसंबर का इंतजार रहेगा।

यहां देखें पूरा वीडियों: 

ये भी पढ़ें:  

Diwali Puja Hatane ke Niyam: दिवाली के बाद कब उठानी चाहिए पूजा, इस दिन उठाने से मां लक्ष्मी रहती हैं हमेशा साथ

MP Election 2023: विदिशा में गरजे अमित शाह, कहा- कांग्रेस की खुद की गारंटी नहीं, वो क्या गारंटी देंगे

MP Election 2023: इंदौर में 14 नवंबर को PM मोदी का रोड शो, इस इलाके में धारा 144 होगी लागू

CUP Recruitment 2023: पंजाब सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कई पद पर निकली वैकेंसी, इस लिंक से करें आवेदन

Redmi K70 Smartphone: Redmi K70, K70 Pro स्मार्टफोन का डिजाइन लीक, ट्रिपल कैमरा के साथ OLED डिस्प्ले

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article