छत्तीसगढ़ की पिछली कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा.. कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार कर लिए गए हैं.. आरोप है कि, IAS अफसर और कारोबारियों ने मिलकर अवैध सिंडिकेट चलाया.. और शराब दुकानों में नकली होलोग्राम से शराब बेची.. जिसका मोटा कमीशन तब के आबकारी मंत्री कवासी लखमा को मिलता था.. ED ने कुछ दिन लखमा के घर छापा मारकर कई दस्तावेज और आपत्तिजनक रिकॉर्ड जब्त किए थे.. 2 बार की पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने बुधवार को उन्हें अरेस्ट किया.. इसे लेकर कांग्रेस तिलमिला उठी.. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, पूरी कांग्रेस उनके साथ है.. गिरफ्तारी के विरोध में बाकी नेताओं ने भी बड़े आंदोलन की बात कही..