मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हर त्योहार को बेहतर ढंग से मनाने के निर्देश दिए थे.जिसके बाद से त्योहारों पर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है.गोवर्धन पूजा पर भी पूरे प्रदेश में शानदार आयोजन हुए.भोपाल में रविंद्र भवन में राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव भी शामिल हुए.मुख्यमंत्री ने गोवंश पालने वालों को क्रेडिट कार्ड देने सहित कई बड़ी घोषणाएं कीं.
MP NEWS :मंत्रालय का घेराव करने Bhopal पहुंचे किसान, मनाने पहुंचे डिप्टी CM Devda, ये है किसानों की मांग.?
मंत्रालय का घेराव करने Bhopal पहुंचे किसान, मनाने पहुंचे डिप्टी CM Devda, ये है किसानों की मांग.? मध्यप्रदेश के किसान...