Aaj Ka Mudda: कांग्रेस की किलेबंदी! अब मजबूत किलों की बारी?

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी के गढ़ को भेदने की रणनीति बना ली है। जिन सीटों पर बीजेपी लगातार जीतती आ रही है।

Aaj Ka Mudda: कांग्रेस की किलेबंदी! अब मजबूत किलों की बारी?

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी के गढ़ को भेदने की रणनीति बना ली है। जिन सीटों पर बीजेपी लगातार जीतती आ रही है, उनमें सेंध लगाने के लिए कांग्रेस के दिग्गज मैदान में उतर चुके हैं।

अभेद को भेदने की तैयारी

छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह पर हमलावर हैं लेकिन इसमें नई बात ये है कि सीएम भूपेश रमन सिंह को उनके ही गढ़ में ललकार रहे हैं। 15 सालों से बीजेपी का अभेद रहे राजनांदगांव पर अब कांग्रेस की नजर है और सिर्फ राजनांदगांव ही नहीं, हर वो इलाका जहां से बीजेपी लगातार जीत रही है। उसे भेदने के इरादे से कांग्रेस मैदान में है।

राजनांदगांव में हुआ आयोजन

कांग्रेस ने राजनांदगांव में भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शिरकत करने पहुंचे। सीएम भूपेश रमन सिंह पर गरजते नजर आए तो कांग्रेस अध्यक्ष केंद्र सरकार पर बरसते हुए नजर आए।

रमन सिंह के गढ़ पर है नजर !

छत्तीसगढ़ बीजेपी को भले ही नेतृत्व विहीन माना जा रहा हो लेकिन 15 साल के रमन काल को याद दिलाकर सीएम भूपेश उन्हें प्रासंगिक बनाए हुए हैं। इसे बीजेपी के अभेद किले को ढहाने की रणनीति माना जा रहा है।

भिलाई में होगी प्रियंका की सभा

बीते महीने जांजगीर में हुआ भरोसे का सम्मेलन भी इसी रणनीति का हिस्सा था। जिसे नेता प्रतिपक्ष का मजबूत गढ़ माना जाता है। वहीं बस्तर के बाद भिलाई में प्रियंका गांधी की सभा होनी है। सांसद सरोज पांडे और विजय बघेल को घेरने की तैयारी मानी जा रही है। हालांकि बीजेपी तो कांग्रेस के भरोसे के सम्मेलन को भी सीरियसली नहीं ले रही।

किलेबंदी में कौन बनेगा चुनौती ?

पहले बस्तर, फिर जांजगीर अब राजनांदगांव और इसके बाद भिलाई बीजेपी के मजबूत किलों को ध्वस्त करने के इरादे से कांग्रेस मैदान में है। बीजेपी के सामने भी अपना किला बचाने की चुनौती। अब देखना होगा कि किसका दांव किस पर किस पर भारी पड़ता है।

देखें वीडियो:

ये भी पढ़ें:

MP News: कैशलेस होने जा रही इंदौर की छप्पन दुकान, 100% डिजिटल पेमेंट की तैयारी

Nuclear Submarine: ‘क‍िम जोंग ने बढ़ाई अमेर‍िका की टेंशन! उत्तर कोरिया ने नई ‘परमाणु पनडुब्बी’ की लॉन्च

‘वर्ल्ड कप में दबाव में होगी भारतीय टीम’, शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप से पहले दिया बड़ा स्टेटमेंट

G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन पहुंचे दिल्ली, पीएम मोदी के साथ होगी द्विपक्षीय वार्ता

Weather Update Today: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article