मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 3 दिन में एक के बाद एक 10 हाथियों की मौत से बवाल मचा हुआ है. सीएम मोहन यादव खुद पूरे मसले पर नजर बनाए हुए हैं. टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है. वन राज्यमंत्री भी बांधवगढ़ का दौरा करके लौट आए हैं. सीएम ने लापरवाही के आरोपों के बाद 2 अधिकारियों को सस्सपेंड भी कर दिया है. मौत की वजह हाथियों के कोदो की फसल खाए जाने को बताया जा रहा है. लेकिन प्रदेश के मुखिया सहित कोई भी इन वजहों से सहमत नजर नहीं आ रहा है. अब विपक्ष ने भी इसको लेकर गंभीर सवाल उठाए
Aaj ka Rashifal: तुला को एक के बाद मिल सकती है खुशखबरी, सिंह के विदेश यात्रा के योग, क्या कहती है आपकी राशि
Rashifal, 27 December 2024: शुक्रवार का दिन, ग्रहों की चाल तुला के लिए बेहद खास रहने वाली है। इन्हें एक...