एमपी कांग्रेस के नव नियुक्त प्रभारी हरीश चौधरी का भोलापन कहें या साफगोई …लेकिन वो कह तो सही ही रहे हैं. कम से उनके लिए तो ये नई शुरूआत शून्य से ही शुरू होगी…लेकिन यदि वो कांग्रेस के लिए भी ये बात कह रहे हैं तो फिर सवाल उठता है क्या कांग्रेस एमपी में वाकई आज शून्य की स्थिती में पहुंच चुकी है .जाहिर है कम से कम हरीश चौधरी तो यही मान रहे हैं कि उन्हें शून्य से शुरूआत करनी होगी।