Aaj Ka Mudda : कादरी पर टकराव...कैसा सियासी दाव?

Aaj Ka Mudda : कादरी पर टकराव...कैसा सियासी दाव?

इंदौर नगर निगम ने वॉर्ड 58 के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की पार्षदी खत्म करने का फैसला लिया..फैसला आते ही शहर की सियासत में भूचाल आ गया..कांग्रेस ने इस फैसले को सीधे तौर पर बीजेपी की राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया..पार्टी का कहना है कि निगम प्रशासन बीजेपी के इशारों पर काम कर रहा है..इस पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कांग्रेस पर पलटवार किया..महापौर ने कहा कि जब निगम ने पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी थी..तब कांग्रेस ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया..अब जब फैसला हो गया है, तो पार्टी इसे साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article