छत्तीसगढ़ आज का मुद्दा: ज्योत्सना की मेहरबानी, सांसद निधि बांटी मनमानी, कांग्रेस MLA ने दी सफाई

छत्तीसगढ़ आज का मुद्दा: ज्योत्सना की मेहरबानी, सांसद निधि बांटी मनमानी, कांग्रेस MLA ने दी सफाई

सांसद निधि ...यानी सांसद को सरकार की तरफ से मिलने वाली वो राशि जिसका इस्तेमाल सांसद जरूरमदों के लिए कर सकता है ....राशि किसे देना है इसका फैसला सांसद स्वेच्छा से ले सकता है ...लेकिन कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत पर आरोप हैं कि उन्होंने स्वेच्छाचारिता दिखाते हुए ...ये राशि जरूरतमंदों की जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ही रेवड़ी की तरह बांट दी गई....संयुक्त कलेक्टर के हस्ताक्षर वाले एक लेटर से इस बात का खुलासा हुआ है ... लेटर सामने आते ही बीजेपी ने ज्योत्सना महंत सहित पूरी कांग्रेस को ही निशाने पर ले लिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article