हितेंद्र पांडें के बयान के बाद छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप का किरदार सवालों में हैं…पीड़ित कर्मचारी जगदलपुर सर्किट हाउस में चतुर्थ श्रेणी संविदा कर्मचारी हैं…खितेंद्र का आरोप है कि सर्किट हाउस का दरवाजा खोलने को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने उनसे मारपीट की…इस आरोप के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत का तापमान अचानक बढ़ गया…पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पीड़ित से फोन पर बात की…इसका वीडियो भी जारी किया गया… इसके बाद कांग्रेस ने केदार कश्यप के खिलाफ पूरे प्रदेश में मोर्चा खोल दिया…सभी जिलों में पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन के बाद मंत्री के बंगले का घेराव भी किया…कांग्रेस लगातार छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रही है…इस बीच केदार कांड ने कांग्रेस को बैठे बिठाए बड़ा मुद्दा थमा दिया है…दीपक बैज ने केदार कश्यप से माफी मांगने को कहने हुए सर्किट हाउस के सीसीटीवी जारी करने की भी मांग की…