आदिवासी बाहुल्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में जल, जंगल और जमीन हमेशा से सियासत दानों के लिए मुद्दा रहा है.. और इसके रखवाले भी राजनीति के केंद्र में रहते हैं.. कांग्रेस ने 2028 चुनाव से पहले आदिवासी कार्ड खेला है.. तो बीजेपी ने इसे विपक्ष के पेट में दर्द करार देकर बड़ा हमला बोला.. जिसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि, छत्तीसगढ़ में कौन है आदिवासियों का असली शुभचिंतक..?