ये रायपुर उत्तर से बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा हैं.. इन्होंने धर्मांतरण के खिलाफ जगन्नाथ सेना खड़ी कर ली है..जो सड़कों पर उतरकर धर्मांतरण रोकने का काम करेगी.. विधायक खुद सड़कों पर उतरेंगे.. जगन्नाथ सेना वार्डों में दौरा करेगी.. सेना जरूरत पड़ने पर धर्मांतरण कराने वालों की पिटाई भी करेगी.. हिंदू समाज को बचाने का दावा कर सेना गठित की गई है.हालांकि, इसका गृहमंत्री विजय शर्मा ने स्वागत तो किया, लेकिन कानून हाथ में ना लेने की नसीहत भी दे दी..