छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के साथ ही पुरानी सरकार के दौरान हुए घोटालों के खुलासे और एक्शन का दौर जारी है….इसी बीच कोयला नान और शराब घोटालों के बाद CGPSC घोटाले को लेकर CBI के छापों ने कांग्रेस की नींद उडा दी है… और कांग्रेस इसे साजिश बताने में लगी है.. अब क्या है ये मुद्दा ये जानने के लिए पहले देखते है. ये रिपोर्ट और फिर करेंगे चर्चा