छत्तीसगढ़ में बिजली की कीमतें बढ़ने से लोगों को तगड़ा झटका लगा है…घरेलू और गैर घरेलू कनेक्शन के साथ ही किसानों को भी अब महंगे दामों पर बिजली मिलेगी…कीमतें बढ़ने के फैसले को लेकर विद्युत नियामक आयोग ने कंपनी को हो रहे घाटे को जिम्मेदार ठहराया… आयोग ने कहा कि कंपनी ने 4 हजार 947 करोड़ से अधिक के राजस्व घाटे का ब्यौरा दिया था…अब नये फैसले में घरेलू कनेक्शन पर 20 पैसे प्रति यूनिट तक की बढ़ातरी की गई है…गैर घरेलू कनेक्शन पर 25 पैसे और कृषि उपकरण के लिए 50 पैसे प्रति यूनिट की दर से कीमतें बढ़ाई गई हैं…।