छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा के गृह जिले कवर्धा के कलेक्टर गोपाल वर्मा के एसपी धर्मेंद्र छवई को लिखे पत्र से प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है…जी हां कलेक्टर गोपाल वर्मा ने एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है…जिसके बाद ये सवाल गूंड रहे हैं कि आखिर कलेक्टर को किससे खतरा है…सवाल ये भी उठा कि अगर कलेक्टर की जिले में सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की क्या हालत होगी…कलेक्टर की चिट्ठी सामने आते ही पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला…बैज ने गृहमंत्री को भी सीधे टारगेट पर लिया…उन्होंने कवर्धा में जंगलराज का आरोप लगाते हुए कहा कि गृह मंत्री का जिला अपराध में नंबर वन है…कलेक्टर तक सुरक्षित नहीं है…