अपनी खूबसूरती को समेटे बस्तर में नक्सलवाद एक काला दाग है.. जिसे साफ करने के लिए डबल इंजन सरकार कवायद में जुटी है.. अमित शाह ने नक्सल खात्मे की डेडलाइन तय की है.. इसी बीच कांग्रेस ने विकास की डेडलाइन पूछते हुए तंज कसा.. आखिर बस्तर में विकास पर क्यों गरमाया है सियासी पारा.. इस रिपोर्ट में देखिए..