ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट में एक्शन में बाद अब सियासी टेंशन चरम पर है.. फोर्स ने बीजापुर की कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर 21 दिन तक ऑपरेशन चलाया.. छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 31 नक्सलियों को ढेर किया.. तो कई नक्सलियों को खदेड़ा.. इस सफल ऑपरेशन के दौरान सरकार और विपक्ष एक साथ खड़े नजर आए.. पर अब सियासत अपने रंग और ढंग में दोबारा नजर आ रही है.. दरअसल गृहमंत्री विजय शर्मा ने साफ शब्दों में कहा कि 1-1 इंच जमीन पर संविधान लागू होगा.. उन्होंने शांति प्रस्ताव को लेकर भी कहा कि सरकार गोली नहीं चलाना चाहती.. लेकिन बातचीत कौन करेगा.. ये अहम मुद्दा है..