छत्तीसगढ़ की सियासत में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं…चमचे वाले बयान से मचा घमासान अभी थमा भी नहीं था कि अब महंत ने एक और विवादित टिप्पणी कर दी है. इस बार उन्होंने कार्यकर्ताओं की तुलना सांप-बिच्छुओं से कर दी… महंत ने साफ किया कि चमचे और कार्यकर्ता अलग होते हैं.कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं, जबकि चमचे सिर्फ स्वार्थ देखते हैं…लेकिन महंत का ये बयान कांग्रेस को असहज कर गया और बीजेपी को फिर से मौका मिल गया हमला बोलने का…कैबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ता सर्वोपरि होता है. चमचे, सांप, बिच्छू कांग्रेस में होते होंगे…कांग्रेस में कोई संगठन नहीं होता और जहां व्यक्तिवाद होगा वहां खेमेबाजी होगी..