आज का मुद्दा: सत्ता का 'सुरूर', चाचा पर 'गुरूर', भतीजे की गुंडई पर कांग्रेस का वार

आज का मुद्दा: सत्ता का 'सुरूर', चाचा पर 'गुरूर', भतीजे की गुंडई पर कांग्रेस का वार

पद, प्रतिष्ठा और रुतबा आने के बाद लोग खुद की जमीन भूल जाते है. जनप्रतिनिधि जब मंत्री बन जाए तो तानाशाही क्या होती है इसका नजारा बलौदाबाजार में देखने को मिला. मंत्री टंकराम वर्मा के भतीजे ने पेट्रोल पंप कर्मी पर जमकर लात घुसे बरसाए. जिसके बाद मामले ने राजनीति रंग ले लिया. विपक्ष अब इस मामले पर सरकार पर हमलावर है. देखिए यह रिपोर्ट... इन दो वीडियो से आप समझ सकते हैं कि सत्ता का नशा जब चढ़ता है तो आदमी बहक जाता है...ट्रैक छोड़ देता है...पहला वीडियो 4 साल पुराना है, जिसमें रायपुर के तत्कालीन महापौर एजाज ढेबर के भतीजे पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं...दूसरा वीडियो मंत्री टंकराम वर्मा के भतीजे कृष्ण वर्मा का है...चाचा मंत्री है और भतीजा धौंस दिखाकर पेट्रोल पंप कर्मी को पीट रहा है...सत्ता के नशे में मदमस्त माननीय के भतीजे ये भी भूल गए कि प्रदेश में कानून व्यवस्था भी होती है...बलौदाबाजार का ये वीडियो सामने आने के बाद आरोपियों पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया...पीड़ित की शिकायत पर FIR लिखी गई...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article