हसदेव का जंगल सियासत की आंधी में हिल रहा है.. सवाल ये नहीं कि पेड़ कौन काट रहा है, सवा-ल ये है कि कौन झूठ बोल रहा है?..ये रिपोर्ट देखिए.. छत्तीसगढ़ कांग्रेस दिग्गजों के इन बयानों से साफ है कि, विपक्ष हसदेव और तमनार को मुद्दा बनाए हुए है.. लेकिन कांग्रेस का ये मुद्दा उसी पर भारी पड़ गया.. जब वरिष्ठ आदिवासी नेता और कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने सबूतों के साथ इस कटाई के लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहरा दिया..उन्होंने कहा कि, भूपेश बघेल गजनी हो गए हैं..