क्या ED ने भूपेश बघेल को नोटिस नहीं दिया है?..अगर दिया है तो क्या उन्हें नोटिस नहीं मिला?.. और नहीं मिला है तो आखिर नोटिस कहां अटका है?.. ये सवाल शनिवार को छत्तीसगढ़ की सियासी फिज़ा में तैरते दिखे.. दरअसल, 2 हज़ार करोड़ के शराब घोटाला केस में ईडी ने 10 मार्च को भूपेश बघेल..और उनके बेटे चैतन्य बघेल समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी.. जांच एजेंसी ने नोटिस देकर 15 मार्च को चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए ED ऑफिस बुलाया था.. लेकिन चैतन्य जांच एजेंसी के बुलावे पर नहीं पहुंचे.. जिसे लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि, हमें कोई नोटिस ही नहीं मिला.. पूर्व सीएम ने अपने बेटे का बचाव तो किया..साथ ही बीजेपी पर भी गंभीर आरोप लगाए..