छत्तीसगढ़ की पवित्र नगरी डोंगरगढ़ से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है.. जहां आश्रम की आड़ में काला कारोबार चल रहा था.. पुलिस ने एक ऐसे पाखंडी को गिरफ्तार किया है.. जो गोवा के रंगीन अनुभव लेकर डोंगरगढ़ जैसे धार्मिक कस्बे में आया और यहां की पवित्रता के बीच नशे और वासना की फैक्ट्री खोल दी.. पहले जान लीजिए पूरा मसला.. फिर इसी पर करेंगे चर्चा.