रंग-गुलाल.. ढोल नगाड़े.. जिंदाबाद के नारे.. और जमकर थिरकते सियासी सितारे.. ये नजारा सूबे की सियासत में बेहद खास है.. खास इसलिए.. क्योंकि अरसे बाद बीजेपी की नगरीय निकाय में लैंडस्लाइड विक्ट्री हुई है.. जाहिर तौर पर छत्तीसगढ़ की जनता ने साय सरकार के सुशासन पर भरोसा जताया है.. तभी तो निगम से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया.. और छत्तीसगढ़ में ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई…