बीजेपी के फायरब्रांड नेता अजय चंद्राकर, कई बार पार्टी को ही सुलगाते नजर आते हैं…तस्वीरें 2 अगस्त की हैं.. बीजेपी के सदस्यता अभियान के सफल योद्धाओं को सम्मानित किया जा रहा था… स्टेज सजा था, नेता मुस्कुरा रहे थे, लेकिन तभी अजय चंद्राकर ने सम्मान और गमछा वापस करके माहौल गरम कर दिया.. जिसका वीडियो शेयर कर कांग्रेस ने जमकर चुटकी ली..और लिखा कि, बीजेपी के राहु ने फिर अपने तेवर दिखाए.. अजय जामवाल से लेकर किरण देव तक किसी को नहीं छोड़ा.. कांग्रेस ने इस पोस्ट पर बकायदा एक गाना भी लगाया है..