इंदौर की सोनम की कहानी अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी…कि छत्तीसगढ़ की ‘रवीना’ ने रिश्तों के नाम पर एक और सितम कर दिया…ये कहानी है बेवफाई, लालच और एक ऐसे प्यार की…जिसने पति की हत्या को भी इश्क का इम्तिहान बना डाला…कोंडागांव की रवीना ने अपने प्रेमी विजय के साथ मिलकर पति धर्मवीर को मौत के घाट उतार दिया…स्क्रिप्ट पहले से तैयार थी…मौत की कहानी को अंजाम देने की शुरुआत हुई 27 जून को…विजय तमिलनाडु के धरमपुरी अस्पताल से धर्मवीर को इलाज के बहाने लेकर निकला.